Showing posts with label worldnews Indianews. Show all posts
Showing posts with label worldnews Indianews. Show all posts

Thursday, 20 March 2025

दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते दिखे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर भी हुए शामिल, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने की अंपायरिंग l

दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते दिखे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर भी हुए शामिल, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने की अंपायरिंग l


नई दिल्ली।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर बुधवार को नई दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते दिखे। उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी थे। वे अंपायरिंग करते नजर आए। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी इसमें शामिल हुए। प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर ने कहा, क्रिकेट दोनों देशों के बीच दोस्ती और विश्वास बढ़ाने के लिए एक पुल का काम करता है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर भारत के साथ फ्री ट्रेड व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के इंडिया टूर पर आए है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस समझौते से दोनों देशों के बीच अगले दस सालों के व्यापार में 10 गुना बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

दोनों देशों ने 16 मार्च को आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की है। वहीं गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का यह कार्यक्रम भी दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच एक बैठक के दौरान ही तय हुआ था।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया था। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड में हिंदू समुदाय ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है। आज दिल्ली में मैंने कई कीवी-हिंदुओं के लिए इस पवित्र स्थान पर अपना सम्मान अर्पित किया।'